{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी, 40 साल की उम्र में दो बेटियों की मां बनी  IAS, पढ़े निशा की कहानी

 

 IAS Success story : यूपीएससी की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों की संख्या में लोग यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम को देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना बेहद ही मुश्किल है। आज हम आपको केरल की रहने वाली निशा उन्नी राजन की कहानी बताएंगे। निशा की कहानी पढ़ कर ऐसा लगता है मानो इंसान दिल से चाहे तो कुछ भी कर सकता है।

 निशा मां होने के साथ घर की जिम्मेदारी उठती थी और नौकरी भी करती थी इसके बाद भी उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की। 40 साल की उम्र में 2024 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्हें 1000 वीं रैंक मिली। Ias बनाकर निशा ने साबित कर दिया कि अगर दिल से कोई चाहे तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। कई लोग सोचते हैं कि आप बहुत देर हो चुकी है अब क्या पढ़ाई किया जाए लेकिन निशा ने साबित किया कि देर हो या सबेर चाह दे तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

 

 ज्यादातर लोग 30 साल की उम्र के बाद यूपीएससी की तैयारी को अलविदा कह देते हैं लेकिन निशा 35 साल की उम्र में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू की। वह हमेशा से कुछ बड़ा करना चाहती थी इसलिए उन्होंने अपनी 11 साल की बेटी नंदन और 7 साल की बेटी थानवी के साथ घर की जिम्मेदारियां उठाते हुए भी यूपीएससी जैसे परीक्षा को पास कर दिखाई। उनके पति अरुण और उनके साथ ससुर ने माता-पिता ने उनका पूरा साथ निभाया।

 

 इसके लिए उन्होंने कोट्टायम के जिला मजिस्ट्रेट से भी सहायता ली। कोट्टायम के जिला मजिस्ट्रेट रंजीत को भी सुनने में परेशानी थी लेकिन वह यूपीएससी एक्जाम को पास कर दिखाएं जिसके बाद निशाने सोचा कि जब वह कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं? कठिन संघर्ष के बदौलत उन्होंने इस परीक्षा को पास कर दिखाया।