{"vars":{"id": "115716:4925"}}

PGCIL Vacancy 2025 : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने इंजीनियरों के लिए 1200 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

 

PGCIL Vacancy 2025 : देश के हर युवा का सपना होता है कि इंजीनियर की पढ़ाई करके वे सरकारी नौकरी करें. अब आपका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है. हाल ही में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(PGCIL) फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर 1543 पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और .योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

बता दें कि कल यानी 27 अगस्त,2025 से आवेदन करने का प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. 

योग्यता 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही एक साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

PGCIL की यह भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वालों के लिए है.

इन पदों पर होगी बहाली

फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 532

फील्ड इंजीनियर (सिविल)- 198

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 535

फील्ड सुपरवाइजर (सिविल)- 193

फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन)- 85

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 29 साल होनी चाहिए. साथ ही उम्र की गणना 17 सितंबर के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

फील्ड इंजीनियर/फील्ड सुपरवाइजर की सैलरी (RDDS प्रोजेक्ट)

i. फील्ड इंजीनियर- उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें बेसिक पे 30,000 के साथ पे बैंड ₹ 30,000-3%-1,20,000/- और इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए+परक्स. सालाना सैलरी पैकेज 8.9 लाख रुपये लगभग. परक्स बेसिक सैलरी का 35 फीसदी कम से कम.

ii. फील्ड सुपरवाइजर- उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें फील्ड सुपरवाइज़र को मासिक वेतनमान ₹ 23,000-3%-1,05,000/- में दिया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक बेसिक पे ₹ 23,000/- + इंडस्ट्रियल डीए (महँगाई भत्ता) + एचआरए (मकान किराया भत्ता) + परक्स शामिल होंगे. कुल वार्षिक सीटीसी लगभग ₹ 6.8 लाख होगी.

फील्ड इंजीनियर/फील्ड सुपरवाइज़र की सैलरी (आरडीएसएस प्रोजेक्ट को छोड़कर) 

i. फील्ड इंजीनियर

मासिक वेतनमान ₹ 30,000-3%-1,20,000/- होगा.

प्रारंभिक बेसिक पे ₹ 30,000/- + इंडस्ट्रियल डीए (महँगाई भत्ता) + एचआरए (मकान किराया भत्ता) + बेसिक पे का 35% परक्स.

कुल वार्षिक सीटीसी लगभग ₹ 8.9 लाख होगी.

ii. फील्ड सुपरवाइज़र

मासिक वेतनमान ₹ 23,000-3%-1,05,000/- होगा.

प्रारंभिक बेसिक पे ₹ 23,000/- + इंडस्ट्रियल डीए (महँगाई भत्ता) + एचआरए (मकान किराया भत्ता) + बेसिक पे का 35% परक्स.

कुल वार्षिक सीटीसी लगभग ₹ 6.8 लाख होगी.