PAT Admit Card :कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने प्री-अग्रीकल्चर टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी , यहां से करें डाउनलोड
Jul 20, 2025, 09:00 IST
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने प्री-अग्रीकल्चर टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 26 जुलाई से आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली के अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 7 से 8 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी पाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1 से 2 बजे तक रहेगा।
ईएसबी ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट में से कोई एक का चयन किया जा सकता है। अगर अभ्यर्थी के पास मूल फोटो आईडी नहीं होगी, तो उसे परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है।