{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Oil India Recruitment: ऑयल इंडिया ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी 

 

Oil India Recruitment : अगर आप प्राइवेट नौकरी से परेशान हो गए है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. ऑयल इंडिया  ने वर्कपर्सन्स के 262 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.

सभी उम्मीदवार Oil India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑयल इंडिया की भर्ती वर्कपर्सन्स के ग्रेड 3, 5 और 7 के कुल 262 पदों पर की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 18 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते है. 

आवेदन शुल्क

- सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स - 200 रुपये

- एससी, एसटी, ईडब्लयूएस और दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है.

 योग्यता 

उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कुछ पदों के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट भी संबंधित कोर्स के होने चाहिए. 

सैलरी 

उम्मीदवार का चयन होने के बाद ग्रेड-3 के लिए ये सैलरी 26,600 से 90,000 रुपये दी जाएगी. ग्रेड-5 के लिए 32,0000 से 1,27,000 रुपये और ग्रेड-7 के लिए 37,500 से 1,45,000 रुपये प्रति माह तक हो सकते है.