{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MPSC Drug Inspector Recruitment: महाराष्ट्र में ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों पर होगी बहाली, बस होनी चाहिए ये डिग्रियां

 

MPSC Drug Inspector Recruitment 2025 : अगर आपके किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर के 109 पदों के लिए भर्ती निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकता है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 यानी कल तक अपना आवेदन दे सकते है.

इसके लिए उम्मीदवार MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए उम्मीदवार को 1.32 लाख तक सैलरी मिल सकती है.

योग्यता 

उम्मीदवार के पास फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस में डिग्री होनी चाहिए. अगर आपके पास क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ मेडिकल डिग्री है तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं. 

ऐसे होगा सिलेक्शन

लिखित परीक्षा: पहले राउंड में आपको एक लिखित एग्जाम देना होगा. इसमें फार्मेसी और रिलेटेड टॉपिक्स से सवाल होंगे.

मेरिट लिस्ट: एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने वालों की मेरिट लिस्ट बनेगी.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: मेरिट में आने के बाद आपके सारे डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे. सब सही होने पर आपको फाइनल सिलेक्शन लेटर मिलेगा.

आवेदन शुल्क 

जनरल कैटेगरी - ₹394

आरक्षित वर्ग,महिलाएं, अनाथ  - ₹294 

ऐसे करें आवेदन 

- सबसे पहले MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.

- उसके बाद होमपेज पर ‘Online Application’ सेक्शन ढूंढें और उसमें ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का लिंक सिलेक्ट करें.

- फिर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके फॉर्म में अपनी डिटेल्स सावधानी से भरें.

- उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे डिग्री, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.

- लास्ट में फॉर्म चेक करके सब्मिट करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.