{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP PGCL Jobs 2025 : 8वीं और 12वीं पास के लिए मध्यप्रदेश ने निकाली 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

 

MP PGCL Jobs 2025 : अगर आप 8वीं और 12वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने  कुल 346 पदों पर भर्तिया निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल (MPPGCL) की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 23 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

MP PGCL ने  असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, प्लांट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, स्टेनोग्राफर, फायरमैन, सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय/आया के पदों पर भर्तियां निकाली है.

साथ ही पॉवर जनरेटिंग के मेडिकल, सुरक्षा, तकनीकी और क्लरिकल जैसे कई पदों पर बहाली की जाएगी. 

योग्यता 

उम्मीदवार के पास बीएड/बीटेक जैसी उच्च तकनीकी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही ITI, 12वीं और 8वीं पास के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से स्नातक होना चाहिए. 

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग  - 1200 रुपये

आरक्षित वर्ग - 600 रुपये 


आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 साल और कुछ के लिए 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल, जबकि सुरक्षा संबंधी पदों के लिए 33 वर्ष है. वहीं, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा सरकारी के नियमानुसार होगा.