{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में इस तारीख़ से शुरू होगा मिशन एडमिशन

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में इस तारीख़ से शुरू होगा मिशन एडमिशन
 

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में 15 मई से मिशन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले ही 10वीं व 12 कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आ जाएंगे। इसके लिए उच्च ​शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी जिलों में नोडल अ​धिकारियों की नियु​क्ति कर दी है। इस बार एमपी ऑनलाइन की बजाय दूसरे पोर्टल से दा​​खिलों के लिए पंजीकरण होंगे। यह नोडल अ​धिकारी प्रवेश से संबं​धित सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और उच्च ​शिक्षा निदेशालय से समन्वय स्थापित करेंगे। उच्च ​शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेज चलो अ​भियान शुरू कर दिया है। इसमें युवाओं को कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा। 


उच्च ​शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। शैक्ष​णिक सत्र 2025-26 को सुचारू रूप से चलाने तथा युवाओं को प्रवेश के लिए मार्गदर्शन करने के लिए नोडल अ​धिकारी नियुक्त किए हैं। यह नोडल अ​धिकारी प्रवेश प्रक्रिया पर पूरी नजर बनाए रखेंगे। यदि कोई समस्या आती है तो उच्च ​शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करके उसका समाधान भी करेंगे। इन नोडल अ​धिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह कॉलेज चलो अ​भियान के तहत जो भी दिशा-निर्देश होंगे, उनका पालन करवाएंगे। इसके अलावा प्रतिदिन प्रवेश से संबं​​​धित रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। इसके अलावा अतिरिक्त संचालक संभाग स्तर पर निगरानी करके आयुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन सौपेंगे। 


​उच्च ​शिक्षा विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
प्रवेश प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिए उच्च ​शिक्षा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी​ किए हैं। यह हेल्पलाइन नंबर विद्या​र्थियों की सुविधा के लिए होंगे। इसके अलावा विद्या​र्थियों की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सुविधा दी गई है। यदि किसी विद्यार्थी को प्रवेश से संबं​धित कोई समस्या आती है तो वह टोल फ्री नंबर 18008908399 और हेल्पलाइन नंबर 8000063632 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। इसके अलावा कोई अन्य समस्या हो तो भी विद्यार्थी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।