16 की उम्र में शादी, फिर घरेलू हिंसा की हुई शिकार, तलाक के बाद माता-पिता के सहयोग से 2 बच्चों की मां सविता बनी IAS
IAS Savita Pradhan Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा को देते हैं लेकिन इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता। मात्र कुछ बच्चों का ही सिलेक्शन हो पता है। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताएंगे जो शादी के बाद घरेलू हिंसा की शिकार हुई लेकिन मुश्किलों से लड़ती हुई यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर दिखाई ।
बेहद खास है मध्य प्रदेश की सविता की कहानी
मध्य प्रदेश के मांडी गांव के एक आदिवासी परिवार से आने वाली सविता को प्रतिकूल द्वितीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। स्कूल में स्कॉलरशिप से उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की। स्कॉलरशिप से पढ़ने वाली वह गांव की पहली लड़की बन गई। वह गांव से 7 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती थी। उनकी मां ने उनकी फीस भरने के लिए पार्ट टाइम नौकरी कर ली।
सविता साइंस से पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन स्कूल खत्म होते ही 16 साल की उम्र में उनके लिए एक अमीर परिवार का रिश्ता आया और उनकी शादी कर दी गई। शादी के बाद ससुराल वालों ने और पति ने उन पर कई पाबंदिया लगा दी।उनके पति उनसे मारपीट करता था और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था।दो बच्चे होने के बाद भी उनके साथ घरेलू हिंसा जारी रहा।
एक बार सविता ने जान देने का फैसला किया लेकिन दो बच्चों को देखकर उनके अंदर हिम्मत आई और घर से 2700 रुपए लेकर वह घर छोड़कर चली गई। अपने बच्चों का खर्च उठाने के लिए उन्होंने ब्यूटी सैलून खोला और बच्चों को पढाने का काम भी किया। इस दौरान उनके माता-पिता और भाई बहनों ने उनका पूरा साथ दिया। भोपाल के बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में BA की पढ़ाई की।
इसके बाद वह यूपीएससी के एग्जाम देने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी और पहले प्रयास में 24 साल की उम्र में उन्होंने यह एग्जाम को पास कर लिया। अभी वह ग्वालियर और चंबल रीजन के लिए अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन में जॉइंट डायरेक्टर है। उनके पति से उनके तलाक हो चुकी है और उनकी दूसरी शादी भी हो चुकी ह। उनका हिम्मतवाली लड़कियां नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है।