{"vars":{"id": "115716:4925"}}

LIC Recruitment 2025: LIC ने  AAO और AE के 800 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

 

LIC AAO AE Recruitment 2025 : अगर आप किसी बीमा कंपनी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो अब आपकी तलाश खत्म हुई. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के विभिन्न 841 पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 16 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

इन पदों पर होगी बहाली 

असिस्टेंट इंजीनियर (AE) - 81 पद 

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO-विशेषज्ञ) - 410 पद

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO-सामान्यज्ञ) - 350 पद 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी क्षेत्र में मान्यता प्राप्त बोर्ड और संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.  

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 32 साल निर्धारित किया गया है. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के बाद पूर्व चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. AAO प्रीलिम्स परीक्षा 3 अक्टूबर, 2025 और मेन्स परीक्षा 8 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, परीक्षा से 7 दिन पहले कॉल लेटर जारी कर दिए जाएंगे. 

आवेदन शुल्क

अन्य सभी वर्ग -  700 रुपये 

SC, ST, PWBD श्रेणी  - 85 रुपए, GST 

सैलरी

चयन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने  88,635 से 1,26,000 रुपए सैलरी दी जाएगी. साथ ही उन्हें अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे. 

ऐसे करें आवेदन 

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं और  LIC AE या AAO भर्ती 2025 पर लिंक पर क्लिक करें.

- ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और  रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.

- फॉर्म में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.

- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें.

- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.