{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Kinder gartens 2025 : आज से यूपी में शुरू होंगी बाल वाटिकाएं, 3 से 6 साल के बच्चों के लिए होगा स्कूल 

 

Kinder gartens 2025 : हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी वासियों को एक बड़ी सौगात दी है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यूपी में एक नई पहल शुकू की जा रही है. इसमें खाली पड़े सरकारी स्कूलों में बाल वाटिका बनाई जाएगी.

ये बाल वाटिकाएं प्री-नर्सरी की तर्ज पर 3 से 6 साल के बच्चों के लिए संचालन किया जाएगा. इसमें बच्चों को सीखने और खेलने से कक्षा एक में प्रवेश से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाएगा.

इस योजना के तहत प्रदेश भर में 5,118 सरकारी स्कूलों में बाल वाटिकाओं की शुरुआत की जाएगी. इस योजना का मकसद है कि बच्चों की ‘स्कूल रेडिनेस’ को सशक्त करना है.

इन वाटिकाओं का संचालन महिला व बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) के सहयोग से होगा, और पास के आंगनबाड़ी केंद्रों को इन स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. इस योजना के तहत बाल वाटिकाएं बच्चों को पोषण के साथ-साथ एलकेजी और केजी जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगी.