Jobs in Russia: भारत के युवाओं को मिल रहा है रूस में नौकरी करने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम
Jobs in Russia: अगर आप भी विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में रूस की कंपनियों ने 10 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है. भारत में बेहतरीन स्किल वर्कर्स हैं.
रूसी नियम-कानून समेत कोटा के दायरे के अंतर्गत रूस की कंपनियां भारतीयों को नौकरी दे रही है. बताया जा रहा है कि मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित रूस की कंपनियों में भर्ती की जाएगी.
राजदूत का कहना है कि भारत से काम करने आने जाने वालों के पासपोर्ट की अवधि बढ़ाने से लेकर अन्य सर्विस का काम करना पड़ रहा है. भारत के दूतावास और वाणिज्य दूतावास पर वर्कलोड बढ़ने के कारण वर्कर्स की सहायता के लिए येकातेरिनबर्ग में एक नए महावाणिज्य दूतावास भी खोला जा सकता है. जिसके लिए युवाओं की आवश्यकता है.
बताया जा रहा है कि साल 2025 के आखिरी तक 10 लाख भारतीय एक्सपर्ट्स रूस आएंगे. इसी के साथ बताया जा रहा है कि रूस में स्किल वर्कर्स की जरूरत है.
ये भर्ती स्वेर्दलोव्स्क में भारतीय जाएंगे और ये जगह हेवी इंडस्ट्रीज और मिलिट्री-इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के लिए जानी जाती है. कई फैक्ट्री हैं और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए ज्यादातर स्किल वर्कर्स की जरूरत है .