Jobs in IMD: मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता, हर महीने मिलती है इतनी सैलरी
How can become a meteorologist : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे कोई सरकारी नौकरी करें. आज हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बता रहे है जिसमें लाखों रुपये मिलते है. हम बात कर रहे है मौसम वैज्ञानिक (मेट्रोलॉजिस्ट)की.
आज के समय में पूरे देश में मानसून की चर्चा हो रही है. इसमें मौसम वैज्ञानिक आने वाली बारिश और तूफान के बारे में बताते है. मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स से पास होना जरूरी है.
उसके बाद किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से मेट्रोलॉजी या एटमॉस्फेरिक साइंस में ग्रेजुएशन होनी चाहिए. अगर आप रिसर्च में जाना हो तो मास्टर्स या PhD भी कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स इंटर्नशिप या वॉलंटियर जॉब करके प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भारत के टॉप इंस्टीट्यूट्स आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल,भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु,देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मीटिअरोलॉजी,
पुणे, आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान उत्तराखंड, कोचीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कोचीन,पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला, सेंट पीटर्स इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई, शिवाजी विश्वविद्यालय और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में ले सकते है.
ग्रेजुएशन के लिए कम से कम 24 सेमेस्टर घंटे मेट्रोलॉजी या रिलेटेड सब्जेक्ट्स में पढ़ाई करनी पड़ेगी.इसके अलावा फिजिक्स (6 सेमेस्टर घंटे) और डिफरेंशियल इक्वेशन (3 सेमेस्टर घंटे) जैसे सब्जेक्ट्स भी चाहिए.खासकर IMD जैसी सरकारी नौकरी के लिए ये जरूरी है.
मौसम वैज्ञानिक की सैलरी आपकी पढ़ाई, एक्सपीरियंस और जगह पर डिपेंड करती है. उम्मीदवार को इस नौकरी में सालाना सैलरी करीब 6.8 लाख रुपये दी जाती है. नौकरी के शुरूआत में 4 लाख रुपये और अनुभव के साथ यह 10-12 लाख रुपये तक सैलरी दी जाती है.
अमेरिका जैसे देशों में तो मौसम वैज्ञानिक की सैलरी 99,740 डॉलर तक यानी करीब 83 लाख रुपये सालाना तक होती है और रिसर्च में 1 लाख डॉलर तक मिल सकता है. सैलरी के साथ उम्मीदवार को हेल्थ इंश्योरेंस, पेंशन और दूसरी कई सुविधाएं भी दी जाती है.
काम में मौसम रडार, सैटेलाइट और सुपरकंप्यूटर जैसे टूल्स यूज होते हैं, लेकिन वेदर फोरकास्टिंग में शिफ्ट ड्यूटी, रात-वीकेंड काम और तूफान के वक्त ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है.