ISRO Recruitment 2025: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन में मिल रहा नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
ISRO LPSC Recruitment 2025 : अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान ने तिरुवनंतपुरम के समीप वलियमला और बेंगलुरु में स्थित एलपीएससी यूनिट के लिए 23 पदों पर भर्ती निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इन 23 पदों पर निकली वैकेंसी
टेक्निकल असिस्टेंट - 12 पद
सब ऑफिसर - 1 पद
टेक्नीशियन बी - 6 पद
हैवी व्हीकल ड्राइवर ए - 2 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर ए - 2 पद
योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों के पास प्रथम श्रेणी के साथ इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई की डिग्री और काम करने का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले कैंडिडेट को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के आयु की गणना 26 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी.
सैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट - 44,900 - 1,42,400 रुपये
सब ऑफिसर - 35,400 - 1,12,400 रुपये
टेक्नीशियन बी - 21,700 - 69,100 रुपये
हैवी व्हीकल ड्राइवर ए - 19,900 - 63,200 रुपये
लाइट व्हीकल ड्राइवर ए - 19,900 - 63,200 रुपये
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 80 मार्क्स और स्किल टेस्ट 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी.
परीक्षा पैटर्न
- लिखित परीक्षा में 80 अंकों के लिए 80 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जिसका समय सीमा 90 मिनट का होगा.
- प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
- लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद स्किल टेस्ट होगा.
- लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 80 में कम से 32 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 80 में 24 अंक प्राप्त करने होंगे.
- स्किल टेस्ट में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 50 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे.
आवेदन शुल्क
जरनल और अन्य उम्मीदवार- 750 रुपये
आरक्षित वर्ग और महिलाओं - छूट दी जाएगी
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद पद के अनुसार लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म में मांगे गए जानकारियों को दर्ज करें.
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को सही साइज में अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
- फिर फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.