पीएम आवास योजना में इंटर्नशिप छात्रों को मिलेगा 20 हजार रुपए स्टायपेंड
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत (सस्टेनेबल हाउसिंग इंटीग्रेटिंग एफिशिएंट लिविंग एंड डिजास्टर-रेजिलिएस) अब छात्रों को स्टायपंड भी मिलेगा। पीएम आवास में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए बी. प्लान, बी.आर्क, एम.प्लान, एम.आर्क, बी.टेक/बी.ई. (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र शामिल हो सकेंगे। जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने बताया इस इंटर्नशिप के तहत चयनित विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित आवासों की डिजाइन, निर्माण सामग्री और तकनीकी प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन का काम सौंपा जाएगा। यह काम 1 जून से 31 जुलाई तक चलेगा। इच्छुक विद्यार्थी 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना में ग्रामीण संचालनालय द्वारा बीई सिविल और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे छात्रों को 2 महीने की समर वोकेशनल ट्रेनिंग का मौका दिया जा रहा है। समर इंटर्नशिप में शामिल होने वाले छात्रों को 20 हजार रुपए का स्टायपेंड भी दिया जाएगा। योजना के तहत चयनित छात्रों को पंचायतों में काम करना होगा।
1 जून से 31 जुलाई तक चलने वाली इस इंटर्नशिप योजना में बी प्लानिंग, बी आर्क, एम प्लान, एम आर्क, बीटेक और बीई सिविल के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन तिथि 10 से 20 मई तक किए जाएंगे। ऑफर के लिए सूचना 26 मई तक दी जायेगी और 2 जून को भोपाल में ओरियंटेशन होगा। यहां चयनित होने के बाद आवेदक जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर 3 जून तक रिपोर्टिंग करेगा। इंटर्नशिप की अंतिम अवधि 31 जुलाई तक होगी। योजना के तहत इंटर्नशिप की अवधि 60 दिन की होगी