{"vars":{"id": "115716:4925"}}

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए दाखिले की आखिरी तारीख बढाई

 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए दाखिले की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और छह महीने वाले सर्टिफिकेट कोसों में ऑनलाइन आवेदन कर 
सकते हैं। इसके साथ ही दोबारा दाखिले (री-रजिस्ट्रेशन) की तारीख भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि इग्नू के छह महीने वाले छोटे कोर्स खासकर युवाओं के लिए काफी फायदेमंद हैं। इनमें मानव तस्करी रोकथाम, कामकाजी अंग्रेजी, आपदा से निपटना, मधुमक्खी पालन, फैशन डिजाइन, मानव अधिकार जैसे कई काम आने वाले कोर्स शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मदद से चल रहा "बुजुर्गों की देखभाल सहायक" कोर्स भी काफी असरदार है।