Indian Navy Recruitment 2025 : 10वीं पास के लिए नौसेना ने 1200 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, आज ही करें आवेदन
Indian Navy Recruitment Drive 2025 : अगर आप 10वीं पास है और भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. हाल ही में इंडियन नेवी (Indian Navy)ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1266 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 13 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
इन पदों पर होगी बहाली
इंडियन नेवी ने यह भर्ती स्किल्ड ट्रेड्समैन ग्रुप सी के 1266 पदों पर बहाली की जाएगी.
ट्रेड्स वैकेंसी
सहायक 49
सिविल वर्क्स 17
इलेक्ट्रिकल 172
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो 50
पैटर्न मेकर/माउल्डर/फाउंड्रीमेन 09
हील इंजन 121
इंस्ट्रूमेंट 09
मशीन 56
मैकेनिकल सिस्टम 79
मैकेट्रॉनिक्स 23
मेटल 217
मिलराइट 28
Ref &AC 17
शिप ब्लिडिंग 228
वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स 49
कुल 1266
योग्यता और आयुसीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में अगर आपने आर्मी नेवी या एयरफोर्स में 2 साल काम किया है, तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी इंडस्ट्रियल पे स्केल- लेवल 2 19900-63200/- रुपये सैलरी तक दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं. यहां Civilian Tradesman Skilled 2025 के लिंक में जाएं.
- साइट पर लॉगइन करके मांगी गई जानकारी भर दें.
- फोटो, हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें.