{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Indian Bank recruitment : इंडियन बैंक ने 1000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे होगा सेलेक्शन 

 

Indian Bank recruitment :  अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें. हाल ही में इंडियन बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 'अपरेंटिस एक्ट, 1961' के तहत 1,500 अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए सभी उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.

साथ ही NATS 2.0 पोर्टल पर जरूरी रजिस्ट्रेशन भी करना होगा.  इंडियन बैंक में आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 18 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 7 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

इस सरकारी बैंक ने चेन्नई मुख्यालय के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जिन्होंने 1 अप्रैल 2021 को या उसके बाद अपनी डिग्री पूरी की है. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2025 तक  20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. SC, ST, OBC, PwBD और कुछ अन्य कैटेगरी (जैसे 1984 के दंगा पीड़ित और विधवा/ तलाकशुदा महिलाएं) के लिए आयु में छूट लागू होगी.

एजुकेशनल क्वालिफिकेश

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस

- एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा.

- उसके बाद एक रीजनल लैंगुएज एफिशिएंसी टेस्ट.

 लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और इसमें रीजनिंग एप्टीट्यूड, कंप्यूटर नॉलेज, इंग्लिश लेंगुएज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस (बैंकिंग पर विशेष ध्यान के साथ) जैसे सेक्शन शामिल होंगे.

आवेदन फीस 

सामान्य, OBC और EWS - 800 रुपये 

 SC, ST और PwBD - 175 रुपये 

ऐसे करें आवेदन  

सभी आवेदन इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए, साथ ही NATS 2.0 पोर्टल पर जरूरी रजिस्ट्रेशन भी करना होगा.