ICAI CA Exam September 2025: बाढ़ और बारिश के कारण ICAI परीक्षा हुई रद्द, अब इस दिन होगी परीक्षा
ICAI CA Exam September 2025 : पिछले काफी समय से देशभर में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर बाढ़ आ गई है. जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियां हो रही है.
हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड काउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए (CA)फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित कर दी है. पहले ये परीक्षा 3 और 4 सितंबर को होने वाली थी.
पंजाब और जम्मू में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई है. ये परीक्षा पंजाब के अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना,मंडी, गोबिंदगढ़, पठानकोट, पटियाला और संगरुर व जम्मू शहर में स्थगित की गई है.
बताया जा रहा है कि ICAI परीक्षा संशोधित तिथियों की घोषणा समय आने पर की जाएगी. बाकी जानकारी के सिए सभी उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट – icai.org के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.
साथ ही बताया जा रहा है कि पहले घोषित अन्य शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. ICAI CA की final exam ग्रुप-1 के लिए 3, 6, 8 सितंबर को और ग्रुप-2 के लिए 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
आईसीएआई सीए ग्रुप 1 के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर, 2025 को और ग्रुप 2 के लिए 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
CA का फाइनल परीक्षा 6-4 घंटे की होगी. बाकी दूसरी परीक्षा 3 घंटे की होगी. उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.