{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IBPS recruitment : IBPS हिंदी ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन 

 

IBPS Hindi Officer Application : अगर आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो अब आपका सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने हिंदी ऑफिसर ग्रेड ई भर्ती 2025 के लिए भर्तियां निकाली है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकता है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां IBPS के मुंबई मुख्यालय में एक स्थायी पद के लिए है.

बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. साथ ही उम्मीदवार 15 जुलाई तक अपना आवेदन दे सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयन करने के लिए परीक्षा जुलाई/अगस्त 2025 में करवाई जाएगी. 

सेलेक्शन प्रोसस और एग्जाम पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा- इस परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और हिंदी भाषा से सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा कुल 200 नंबर की होगी, जिसके लिए 140 मिनट का समय दिया जाएगा. बता दें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे. 

स्किल टेस्ट

आइटम-राइटिंग एक्सरसाइज

ग्रुप एक्सरसाइज

पर्सनल इंटरव्यू

नौकरी की डिटेल और पोस्टिंग

चयनित हिंदी ऑफिसर को गोपनीय परीक्षा सामग्री का अनुवाद करने और ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव हिंदी भाषा के मूल्यांकन तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. यह पद विशेष रूप से IBPS मुंबई में है, और चुने गए उम्मीदवार को अपने रहने की व्यवस्था खुद करनी होगी.

सैलरी और सर्विस बॉन्ड

चयनित होने के बाद उम्मीदवार को बेसिक सैलरी 44,900 रुपये दी जाएगी. जिसमें मंथली ग्रोस सैलरी लगभग 88,645 होगा. सालाना सीटीसी करीब (CTC) 16.81 लाख रुपये होगा. चुने गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग की तारीख से तीन साल के लिए 2 लाख रुपये का सर्विस बॉन्ड साइन करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.

- "CLICK HERE TO APPLY ONLINE" लिंक पर क्लिक करें.

- "NEW REGISTRATION" पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और अपनी सामान्य जानकारी भरें.

- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें: फोटोग्राफ, साइन, अंगूठे का निशान और हाथ से लिखी हुई घोषणा.

- 1,000 रुपये की आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें.

- फॉर्म सबमिट करें और आवेदन और ई-रसीद का प्रिंटआउट अपने पास रखें.