{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IAS Success Story: 3 उंगलियों से लिखकर UPSC में किया टॉप, एक हादसे में खोए अपने हाथ-पैर

 

IAS Suraj Tiwari Success Story : हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC की परीक्षा देते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने एक हादसे में अपने हाथ-पैर खो दिए.

हम बात कर रहे है IAS सूरज तिवारी(IAS Suraj Tiwari) की. सूरज यूपी के मैनपूरी में रहने वाले है. सूरज के पिता दर्जी का काम करते हैं. सूरज ने अपनी शुरूआती पढ़ाई  शिक्षा नगर के महर्षि परशुराम स्कूल से पूरी की थी.

साल 2011 में एसबीआरएल (SBRL) इंटर कॉलेज मैनपुरी से दसवीं और 2014 में संपूर्णानंद इंटर कॉलेज अरम सराय बेवर से पास किया गया था. जब सूरज साल 2017 में बीएससी (B.SC) कर रहे थे.

तब एक यात्रा के दौरान दादरी में ट्रेन से यात्रा के वक्त उनके साथ एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों पैरों के साथ-साथ अपने दाहिने हाथ और बाएं हाथ की दो अंगुलियों को खो दिया था. सूरज ने कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझा.

3 महीने बेड रेस्ट करने के बाद साल 2018 में सूरज ने जेएनयू दिल्ली में नए सिरे से बीए में एडमिशन लिया. इसके बाद साल 2021 में बीए पास किया और एमए में एडमिशन लिया.

उसके बाद सूरज ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. सूरज ने बिना की कोटिंग के अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास करके ऑल इंडिया 971वीं रैंक को हासिल किया. उसके बाद सूरज को IAS कैडर मिला.