{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IAS Success Story : 25 साल की उम्र में ये शख्स बना IAS अधिकारी, आज इस कारण है चर्चा में

 

IAS Prateek Jain Success Story : UPSC की परीक्षा देश की सभी कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को देते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS या IPS अधिकारी बनते है.

आज हम आपको एक ऐसे ही IAS अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने 25 साल की उम्र में इस परीक्षा को पास कर लिया. हम बात कर रहे है IAS प्रतीक जैन की. प्रतीक जैन का जन्म 25 जुलाई 1993 को राजस्थान के अजमेर में हुआ.

प्रतीक ने BITS Pilani से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (B.Tech)और बायोलॉजिकल साइंस(M.Tech) में डिग्री हासिल की. साल 2016 में प्रतीक ने पहली बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)की सिविल सर्विसेज परीक्षा दी और उन्‍होंने प्रीलिम्स और मेन्स तो पास कर लिया, लेकिन फाइनल लिस्ट में रह गए.

उसी के बाद प्रतीक ने IFoS (Indian Forest Service) में AIR 3 हासिल की. प्रतीक बचपन से ही IAS अधिकारी बनना चाहते थे. उसके बाद प्रतीक ने 2017 में फ‍िर से UPSC CSE परीक्षा में ऑल इंडिया 86वीं रैंक को हासिल किया.

इसके बाद प्रतीक को IAS कैडर मिला. प्रतीक 2018 बैच के IAS ऑफिसर हैं.IAS की ट्रेनिंग के बाद पहले हरिद्वार में CDO बने और उसके बाद वह नैनीताल में डिप्टी कलेक्टर रहे. हाल ही में प्रतीक को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

DM का चार्ज मिलने के बाद ऑफिस में काम संभालने की जगह प्रतीक सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का फैसला किया.

यात्रियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रतीक उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के सबसे  यंगेस्ट DM बने हैं. प्रतीक गौरीकुंड से 24 किमी की दूरी पैदल चलकर उन्होंने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया .