IAS Success Story: बेटी को IAS बनाने के लिए मां ने रखें सोने के जेवर गिरवी, फिर किया UPSC में टॉप
IAS Swati Mohan Rathod Success Story : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश में सबसे कठिन माना जाता है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा को देते है, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास कर पाते है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने कई मुसीबतों का सामना किया. हम बात कर रहे है IAS स्वाति मोहन राठौड़ (IAS Swati Mohan Rathod) की. स्वाति महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाली है.
स्वाति ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के सरकारी स्कूल से की. इसके बाद वह परिवार के साथ सोलापुर चली गईं. स्वाति ने वालचंद कॉलेज से भूगोल में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. स्वाति के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी.
उनके पिता ठेले पर सब्जी बेचते हैं. स्वाति को पढ़ाई में कोई परेशानी न इसके लिए उनकी मां ने अपने गहने गिरवी रख दिए. ग्रेजुएशन करने के बाद स्वाति ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
स्वाति ने 4 बार इस परीक्षा को दिया लेकिन वे असफल रही. उसके बाद पांचवे प्रयास में स्वाति ने साल 2023 में ऑल इंडिया 492वीं रैंक को हासिल करके IAS अधिकारी बनीं.