IAS Success Story: बेटे को IAS बनाने के लिए पिता ने बेच दिया मकान, इस शख्स ने हासिल की ऑल इंडिया 26वीं रैंक
IAS Pradeep Singh Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
इस परीक्षा को पास करने के लिए लोगों को खून-पसीना एक करना पड़ता है और कई समस्याओं को झेलना पड़ता है. आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बता रहे है जिनके लिए उनके पिता ने अपना मकान तक बेच दिया.
हम बात कर रहे है IAS प्रदीप सिंह(IAS Pradeep Singh) की. प्रदीप को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. प्रदीप बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. प्रदीप एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं.
उनके पिता सुखबीर सिंह हरियाणा के सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे और मां अनीता देवी गृहणी हैं. प्रदीप पढ़ने-लिखने में काफी होशियार थे. प्रदीप ने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर से पूरी की है.
जिसके बाद उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद प्रदीप ने UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाना पड़ा. बेटे की पढ़ाई और पैसों की समस्या को देखते हुए प्रदीप के पिता ने अपना मकान बेच दिया और किराए के मकान में रहने लगे.
प्रदीप ने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन उनका चयन IPS के लिए नहीं हुआ. उसके बाद प्रदीप ने फिर से तैयारी की और दूसरे प्रयास में प्रदीप ने UPSC CSE 2019 की परीक्षा ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बन गए.