{"vars":{"id": "115716:4925"}}

IAF Agniveer Vayu ने 2026 के लिए इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

 

IAF Agniveervayu Recruitment 2025 : अगर आप भी भारत की किसी सेना में नौकरी करना का सपना देख रहे है तो अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. हाल ही में भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निवीरवायु 2026 के लिए पई पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि 11 जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरी हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक अपना आवेदन दे सकते है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

- उम्मीदवारों के पास राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ इंटरमीडिएट/ 10+2/ समकक्ष परीक्षा में कुल 50% मार्क्स के साथ और अंग्रेजी में 50% नंबर प्राप्त होने चाहिए.

- साथ उनके पास इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए.

जिसमें कुल 50% नंबर और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% नंबर (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी सब्जेक्ट नहीं है) होने चाहिए.

- उम्मीदवार के पास नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट जैसे फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल के वोकेशनल कोर्स होने चाहिए, जो केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से हों.

जिसमें कुल 50% नंबर और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50% नंबर (या इंटरमीडिएट/मैट्रिकुलेशन में, यदि वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है) होने चाहिए.

- जो छात्र साइंस बैकग्राउंड से नहीं हैं, उनके पास  केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम/ विषयों में इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा में कुल 50% नंबर के साथ और अंग्रेजी में 50% मार्क्स प्राप्त होने चाहिए.

- उम्मीदवार के पास  केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दो साल के वोकेशनल कोर्सेज पास होने चाहिए, जिसमें कुल 50% नंबर और वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी में 50% नंबर (या इंटरमीडिएट/ मैट्रिकुलेशन में, यदि वोकेशनल कोर्स में अंग्रेजी विषय नहीं है) होने चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी, 2006 और 1 जुलाई, 2009 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ है. तभी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.  कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी फेज को पास कर लेता है, तो नामांकन की तारीख पर ऊपरी आयु सीमा 21 साल होनी चाहिए.

जरूरी मेडिकल स्टैंडर्ड

अग्निवीर वायु पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड इस प्रकार हैं:

हाइट

पुरुष उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम स्वीकार्य हाइट 152 सेमी है.

महिला उम्मीदवारों के लिए: न्यूनतम स्वीकार्य हाइट 152 सेमी है. उत्तर-पूर्वी या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए, 147 सेमी की कम से कम हाइट स्वीकार की जाएगी. लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के मामले में, न्यूनतम हाइट 150 सेमी होगी.

एग्जाम फीस

उम्मीदवारों को 550 रुपये + GST के साथ  एग्जाम फीस देनी होगी.

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को पहले उनके चुने हुए सब्जेक्ट (साइंस या अन्य) के आधार पर एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. जो लोग लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.