School holiday Update: हरियाणा में कल सभी निजी और सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने किया लेटर जारी
School Holiday Update oliday Haryana: हरियाणा प्रदेश से स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्कूली बच्चों को सबसे अधिक इंतजार छुट्टी का रहता है। यह सप्ताह बच्चों के लिए छुट्टियों के रूप में बड़ी सौगात लेकर आया है। इस सप्ताह बच्चों को शनिवार से सोमवार तक लगातार तीन छुट्टियां (school holiday update) मिली हैं।
प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा कल 12 मई को सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में छुट्टी (School Holiday update) करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश में शिक्षा विभाग की आदेशों के अनुसार कल 13 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां रहेगी। वहीं मंगलवार को प्रदेश में सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल निर्धारित समय पर खोले जाएंगे।
हरियाणा में इस वर्ष स्कूली बच्चों को मिलेगी 4 अतिरिक्त छुट्टियां
हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को इस वर्ष चार अतिरिक्त छुट्टियां (school holiday update) देने हेतु मार्च महीने में लेटर जारी किया था। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के अवसर पर और 12 में को बुद्ध पूर्णिमा (Budha Purnima) के अवसर पर प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में अवकाश (school holiday) रहेगा।
इसके अलावा 10 अक्टूबर को करवा चौथ (Karva chauth) के अवसर पर और 25 नवंबर मंगलवार को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को अवकाश (school holiday update) देने हेतु लेटर जारी किया है।