haryana board of school education :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020व 21 के छात्र अध्यापकों को मर्सी चांस दिया
haryana board of school education: भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HARYANA VIDYALAY SHIKSHA BOARD BHIWANI) द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 के छात्र-अध्यापकों (Student-Teachers)को सितंबर-2025 में संचालित होने वाली परीक्षा के लिए मर्सी चांस दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 के छात्र-अध्यापक/अध्यापिकाएं(Student-Teachers/Teachers), जिन्होंने डीएलएड 2 वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था।school education
उनका परीक्षा परिणाम प्रथम व द्वितीय वर्ष में एक विषय/अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण डिप्लोमा पूर्ण नहीं हुआ है। ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों को डिप्लोमा(diploma) पूर्ण करने के लिए एक मर्सी चांस प्रदान किया गया है। संबंधित छात्र अध्यापक/अध्यापिकाएं प्रत्येक वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 10 हजार रुपए सहित 20 अगस्त 2025 तक शिक्षा बोर्ड कार्यालय(Shiksha board office) में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।haryana board