{"vars":{"id": "115716:4925"}}

HAL Recruitment 2025: बिना परीक्षा के हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 500 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, इस दिन से होगा आवेदन शुरू 

 

HAL Apprentices Recruitment 2025 : अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अप्रेंटिस के 588 विभिन्न पदों पर एक साल के ट्रेनिंग पीरियड के लिए भर्ती निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 278 पद और ITI ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 310 पदों पर बहाली की जाएगी. आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अगस्त, 2025 से शुरू होगी.

सभी उम्मीदवार 2 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, डिग्री या ITI की डिग्री होनी चाहिए.  

स्टाइपेंड 

- इंजीनियरिंग एंड नॉन टेकनिशयन ग्रेजुएट अप्रेंटिस -  9000 रुपए 

- डिप्लोमा (टेक्निशियन) अप्रेंटिस - 8000 रुपए 

- ITI अप्रेंटिस (2 वर्षीय ट्रेड) - 8050 रुपए 

- ITI अप्रेंटिस (1 वर्षीय ट्रेड) - 7700 रुपए 

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.

-इसके बाद वहां अपना रजिस्ट्रेशन करें 

-फिर मांगे गए डिटेल्स के साथ गूगल फॉर्म भरें. 

-NAPS पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करें.

-जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें.

-फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार पढ़ें और फिर जमा करें. 

- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर से ले लें. 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस और पुलिस वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं  होगा. उम्मीदवार के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर ही पारदर्शी तरीके से उनका चयन सुनिश्चित किया जाएगा.