GK Quiz: गेहूं का आविष्कार किस देश में हुआ था?, लड़की ने दिया ये जवाब
GK Quiz : सामान्य ज्ञान हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. हर इंसान को दुनिया के साथ-साथ चलना चाहिए. दुनिया में नई चीजों के बारे में जानने और कुछ नया सीखने का जनून होना चाहिए.
आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा. आइये जानते है विस्तार से...
सवाल 1 - किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब - भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है.
सवाल 2 - किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी है?
जवाब 2 - अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से जुड़ी है.
सवाल 3 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
जवाब - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एवं स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.
सवाल 4 - टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश में किया गया था?
जवाब - टेबल टेनिस का आविष्कार इंग्लैंड में किया गया था.
सवाल 5 - भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
जवाब - भारत की सबसे बड़ी तितली उत्तराखंड में पाई जाती है.
सवाल 6 - भारत दुनिया के किस देश से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है?
जवाब - भारत रूस से सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.
सवाल 8 - झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाब - झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.
सवाल 9 - भारत के किस राज्य को कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब - आंध्र प्रदेश को देश का कोहिनूर कहा जाता है. यहां मौजूद गोलकुंडा खदान से ही कोहिनूर हीरा निकला था.
सवाल 10 - किस चीज को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है?
जवाब - चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.
सवाल 11 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.
सवाल 12 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब - अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.
सवाल 13 - ट्रेन का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब - ट्रेन का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था.
सवाल 14 - दुनिया के किस देश के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं?
जवाब - अमेरिका के लोग मीठी चाय नहीं पीते हैं.
सवाल 15 - आंवला में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
जवाब - आंवला में विटामिन सी पाया जाता है.
सवाल 16 - गेहूं का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब - भारत समेत चीन, रूस, अमरीका, फ्रांस गेहूं के उत्पादक देश हैं लेकिन आप शायद ये नहीं जानते कि गेहूं सबसे पहले पूर्वी इराक, सीरिया, जॉर्डन और तुर्की से आया है. यहां पर मिले सबूतों से ये बात साबित होता है कि 7000 साल पहले यहां पर गेहूं उगाया जाता था.