GATE Exam 2026: गेट परीक्षा 2026 में आवेदन फीस के साथ किए गए ये तीन बड़े बदलाव, जानें विस्तार से
GATE Exam 2026 : हाल ही में एक खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आईआईटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया स्थगित कर दी है. पहले ये परीक्षा 25 अगस्त, 2025 को होने वाली थी.
जिसका अब समय बदल दिया गया है. गेट परीक्षा के लिए आवेदन अब 28 अगस्त से शुरू होगा. सभी उम्मीदवार बिना लेट फीस के आवेदन 28 सितंबर तक कर सकेंगे. लेट फीस के साथ 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है. इसकी परीक्षा अरले साल 2026 में फरवरी में आयोजित होगी.
GATE 2026 परीक्षा महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू 28 अगस्त
आवेदन की लास्ट डेट 28 सितंबर, लेट फीस के साथ 9 अक्टूबर तक
गेट परीक्षा तिथि 7, 8, 14, 15 फरवरी 2026
गेट रिजल्ट 19 मार्च 2026
योग्यता
उम्मीदवरों के पास किसी डिग्री प्रोग्राम के तीसरे साल में अध्ययनरत होना चाहिए या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग /टेक्नोलॉजी /आर्किटेक्चर/ साइंस/कॉमर्स/ आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में डिग्री पूरा किया होना चाहिए.
इसकी के साथ डिग्री कोर्स MoE/AICTE/UGC/UPSC द्वारा BE/BTech/BArch/BPlanning आदि के समकक्ष अनुमोदित होनी चाहिए.
अप्लीकेशन फीस
महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग - 1000 रुपये
एक्सटेंडेड पीरियड के दौरान प्रति पेपर - 1500 रुपये
बिना लेट फीस - 2000 रुपये
लेट फीस के साथ - 2500 रुपये
गेट परीक्षा में दो बड़े बदलाव
- इसमें सबसे पहले दो पेपर के कॉम्बिनेशन के विकल्प को और अपडेट किया गया है. साथ ही इंजीनियरिंग साइंस के पेपर में एनर्जी साइंस नाम का सेक्शन जोड़ा गया है.
- दूसरा यह कि विदेशी डिग्री होल्डर स्टूडेंट्स के लिए पात्रता मानदंड स्पष्ट किया गया है.