ESIC Recruitment 2025: बिना परीक्षा के ESIC के 200 से अधिक पदों पर होगी बहाली, ऐसे करें अप्लाई
ESIC Assistant Professors Recruitment 2025 : अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही महत्तवपूर्ण है. अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.
हाल ही में एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2025 तय की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
कैटेगरी वाइज इतने पदों पर होगी भर्ती
जनरल कैटेगरी- 97 पद
SC कैटेगरी- 40 पद
ST कैटेगरी- 18 पद
OBC कैटेगरी- 63 पद
EWS कैटेगरी- 25 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) या MS (डॉक्टर ऑफ सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवार के पास सीनियर रेजिडेंट के तौर पर टीचिंग का 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. ESIC में काम कर रहे मेडिकल ऑफिसर्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. इसी के साथ आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को भी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इतनी होगी सैलरी
चयन होने के बाद उम्मीदवारों की सैलरी 67,700 रुपए से 2,08,700 रुपए प्रति महीने तक होगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी - 500 रुपये
महिला, SC, ST, PWD, एक्स-सर्विसमैन और ESIC - आवेदन शुल्क में छूट
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- उसके बाद पूछे गए सभी जानकारियों को अपने डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें.
- डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म से अटैच कर दें.
- इसके बाद फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर उसे बताए गए एड्रेस पर स्पीड पोस्ट कर दें.