{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ESIC Recruitment : बिना लिखित परीक्षा के ESIC में होगी इन पदों पर बहाली, ऐसे करें अप्लाई

 

ESIC Recruitment : अगर आप नौकरी की तलाश करके थक चुके है और कोई रास्ता नहीं मिल रहा, तो ये खबर आपकी सारी मुश्किलें हल कर देगी. हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने डीन के पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन दे सकता है.

आवेदन करने के लिए ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कुल 10 पदों पर बहाली की जाएगी. सभी उम्मीदवार आज यानी 7 जुलाई, 2025 तक अपना आवेदन जमा कर दें.

पदों की डिटेल - कुल 10 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, लुधियाना — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सनथ नगर, हैदराबाद — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, वाराणसी — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, बेलटोला, गुवाहाटी — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, नरोड़ा-बापुनगर, गुजरात — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, अंधेरी, मुंबई — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, नोएडा — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, रांची — 1 पद

ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर, मध्य प्रदेश — 1 पद

जरूरी योग्यता

- उम्मीदवार के पास इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, 1956 के तहत मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री.

- मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री: MD (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) या MS (मास्टर ऑफ सर्जरी) या इसके बराबर की कोई मान्यता प्राप्त योग्यता.

- उनके पास 14 साल का पढ़ाने का अनुभव भी होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.

आवेदन फीस

- जनरल कैटेगरी के लिए: 500 रुपये

- SC/ ST, PwD, विभागीय उम्मीदवार और पूर्व सैनिक के लिए: कोई फीस नहीं.

सैलरी डिटेल

पे बैंड 4: 37,400 रुपये से 67,000 रुपये तक

ग्रेड पे: 10,000 रुपये

इसके अलावा, नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस (NPA) भी मिलेगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता, एक्सपीरिएंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा.