{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Elon Musk's School: इस स्कूल में सिर्फ एक घंटे की लगती है 1.88 लाख रुपये फीस, पढ़ाई होती है ऑनलाइन

 

Elon Musk's School : दुनिया में बहुत से स्कूल है जो बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ कई नई खोज की शिक्षा देते है. इन सभी स्कूलों की सलाना फीस बहुत ज्यादा होती है. आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बता रहे है, जिसकी एक घंटे की फीस 1.88 लाख रुपये है.

हम बात कर रहे है एस्ट्रा नोवा स्कूल की. इस स्कूल को एलन मस्क, जो SpaceX और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक हैं, उन्होंने इस स्कूल को ओपन किया है. एलन मस्क ने अब एजुकेशन के फील्ड में भी हाथ अजमा रहे है.

इस स्कूल में बच्चों को  पढ़ाई के पुराने तरीकों से हटकर कुछ नया सिखाया जाएगा. इस स्कूल में किताबों के साथ-साथ प्रैक्टिकल और हाथों से करके बच्चों को सीखने पर जोर देता है. स्कूल में पढ़ने के साथ कई मजेदार एक्टिविटीज करवाई जाती है.

एस्ट्रा नोवा स्कूल पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम पर चलता है. ऑनलाइन होने से आप देश के किसी भी कोने से पढ़ाई कर सकते है. ये स्कूल भले ही वर्चुअल हो, लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जैसे यह एक लैब हो.

इस स्कूल की पढ़ाई बहुत ही मंहगी है. इस स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आपको लोन लेना पड़ सकता है. आपको बता दें कि इस स्कूल में केवल 1 घंटे की फीस 2,200 डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 1.88 लाख रुपये है. 

एलन मस्क के इस स्कूल में बच्चों को प्रैक्टिकल और एक्सपरिमेंटल तरीकों से पढ़ाया जाता है. इस स्कूल में कोई फिजिकल क्लासरूम नहीं है. यहां सभी क्लासें केवल ऑनलाइन होती हैं. 

स्कूल में बच्चों के हिसाब से फुल-टाइम या पार्ट-टाइम दोनों तरह के एडमिशन का ऑप्शन है. एस्ट्रा नोवा स्कूल पैसिफिक टाइम (PT) पर चलता है. इस स्कूल में केवल अंग्रेजी में पढ़ाई होती है.

एक क्लास में लगभग 6 से 16 बच्चे ही होते हैं. इस स्कूल में एडवांस मैथ्स करवाया जाता है जैसे  बीजगणित 1 (Algebra 1), ज्यामिति (Geometry), बीजगणित 2 (Algebra 2) और प्री-कैलकुलस (Pre-Calculus).

इस स्कूल में छात्रों को कम से कम 2 घंटे की क्लास के लिए एडमिशन लेना जरूरी है. साथ ही स्कूल में 16+ घंटे की ट्यूशन के लिए फीस $35,200 (लगभग 30,20,722.84 रुपये) है.