{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Education News: हरियाणा के इन जिलों में है सबसे महंगी पढ़ाई, जानें कितनी है फीस 

 

Education News: आज के समय में बच्चों की पढ़ाई बहुत जरूरी है. इससे बच्चों कुछ नया सीखने को मिलता है. बच्चों को पढ़ाने के लिए माता-पिता को बहत मेहनत करनी पड़ती है.  हरियाणा के गुरुग्राम जैसे शहरों में माता-पिता दिल्ली और यूपी के बच्चों की पढ़ाई पर दोगुना खर्च कर रहे हैं. आइये जानते है विस्तार से...

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकुला जैसे शहरों में महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई बहुत महंगी है. स्कूल में एक बच्चे की सालाना खर्च 37,148 रुपये है. स्कूल में कोर्स फीस ही 24,838 रुपये है.

इस कोर्स में एडमिशन,ट्यूशन,एग्जाम,डेवलपमेंट फीस और दूसरी मजबूरी की पेमेंट्स शामिल हैं. वैसे आपको बता दें कि नोएडा-गाजियाबाद जैसे UP के शहरों में 19,751 रुपये सालाना खर्च करते हैं.

बच्चों की  ट्रांसपोर्ट के लिए माता-पिता सालाना औसतन 5,256 रुपये  खर्च करते है. वहीं, दिल्ली में 3,210 रुपये और UP में सिर्फ 2,077 रुपये देने पड़ते है. हरियाणा के स्कूलों में खर्चा बहुत ज्यादा है.

हरियाणा के प्री-प्राइमरी लेवल पर शहरी इलाकों में सालाना 22,740 रुपये खर्च होते हैं. इसी के साथ प्राइमरी लेवल पर हरियाणा में शहरी औसतन खर्च 32,040 रुपये है. वहीं अगर दिल्ली और यूपी के बात करें तो दिल्ली में 20,046 रुपये और यूपी में 15,974 रुपये खर्च होते है.

मिडिल लेवल के लिए हरियाणा में पढाई का खर्च 45,171 रुपये आता है. दिल्ली और यूपी के बात करें तो दिल्ली 15,537 रुपये का खर्च आता है और 19,052 रुपये खर्च आता है.  

हरियाणा में सेकंडरी लेवल की पढ़ाई पर 40,401 रुपये पहुंच जाता है वहीं दिल्ली में यह खर्च 27,120 रुपये और UP में 25,254 रुपये तक होता है. हरियाणा में हायर सेकंडरी लेवल पर 51,582 रुपये का औसतन खर्च आता है.