Education Loan: इन गलतियों के कारण बार-बार रिजेक्ट होता है एजुकेशन लोन, इस बात का रखें ध्यान
Education Loan : हर युवा का सपना होता है कि वो दुनिया बेस्ट यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाए. आज के समय यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना बहुत कठिन है. यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस बहुत महंगी होती है. कुछ स्टूडेंट्स एजुकेशन के लिए विदेश जाते है.
आज देश में ज्यादातर लोग स्टूडेंट्स एजुकेशन पर किसी न किसी बैंक से लोन लेते है. लेकिन कई कारणों से स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन रिजक्ट हो जाता है. स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन रिजक्ट होना कोई बड़ी बात नहीं है.
जब आप स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन के लिए फाइल लगाते है जो उसमें कई गलतियों के कारण आपका लोन रिजक्ट हो जाता है. एजुकेशन लोन रिजेक्ट में आपकी कोई गलती नहीं होती.
लोन में कई बार बैंक की गलती भी होने के कारण फाइल रिजक्ट हो सकती है. कई बार बैंक की पॉलिसी, आपकी उम्र, कोर्स की प्लेसमेंट संभावना और क्रेडिट हिस्ट्री भी इसमें अहम भूमिकाएं निभाती है.
एजुकेशन लोन रिजेक्ट होने के कारण
- अगर आपके डॉक्यूमेंट्स अधूरे हो या गलत हो सकते है.
- अपका CIBIL Score खराब या पहले से बकाया लोन हो सकता है.
- जिस कोर्स या यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन लेने है उसका मार्केट वैल्यू कम हो सकता है.
- को-एप्लिकेंट (गारंटर) की कमजोर इनकम प्रोफाइल हो सकती है.
- बैंक की इंटरनल पॉलिसी और रिस्क फैक्टर से भी फाइल रिजक्ट होती है.
बार-बार लोन रिजेक्ट होने पर क्या करें?
- इसके लिए आप अलग-अलग बैंक और NBFCs में लोन अप्लाई कर सकते है.
- लोन के लिए सरकारी स्कीम्स और सिडबी, NSDL जैसी संस्थाओं से ऑप्शन देख सकते है.
- इसके लिए अपना गारंटर या को-एप्लिकेंट मजबूत रखें.
- लोन के लिए अपना CIBIL Score सुधारें.