MP में निजी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम को 100% लागू करने हेतु मांग हुई तेज
MP News: मध्य प्रदेश राज्य में निजी स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने की मांग लगातार बढ़ रही है। प्रदेश के भिंड जिले में कल आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाध्यक्ष अभिलाख सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कुशवाह ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी प्राइवेट स्कूलों में प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तक खरीदने के लिए पालकों पर दबाव बनाया जा रहा है। 1 अगस्त के दिन किताब लेने गए विक्रम सिंह शाक्य को कक्षा 3 की किताबें दुकानदार द्वारा 2960 रुपए की बताई गई। विक्रम सिंह किताबों के सेट की इतनी कीमत देने से मना किया तो दुकानदार द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।
प्रशासन की सख़्ती के बाद भी शिक्षा माफिया बेखौफ
प्रशासन की सख्ती के बाद भी शिक्षा माफिया बेखौफ है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि आप अपने संज्ञान में टीम का गठन करें और जिले के प्राइवेट स्कूलों की जांच कराएं और जो लोग दोषी हों उन पर कार्रवाई करें। जिससे किताबों पर कमीशन खोरी बंद हो सके। इसके अलावा निजी स्कूलों में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को 100 फीसद किया जाए। निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी तरीके से फीस बढ़ोतरी कर पालकों पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों एवं कुछ पुस्तक विक्रेताओं ने जिला प्रशासन के आदेश को मजाक बनाए हुए हैं। उनके द्वारा पालकों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की जा रही है। हमारे इस मुद्दों पर अगर प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर शिवम शाक्य, राजकुमार, राजेश शाक्य, सत्यनारायण, अरविंद रजक, मुकेश कुमार, जितेंद्र शाक्य, अनुज पटवा, अशोक जाटव, विजय चौधरी, धीरज गुप्ता, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।