{"vars":{"id": "115716:4925"}}

CET 2025: हरियाणा में CET पॉलिसी में होगा संशोधन, मई के बाद हो सकती है सीईटी परीक्षा 

CET 2025: हरियाणा में CET पॉलिसी में होगा संशोधन, मई के बाद हो सकती है सीईटी परीक्षा 
 

CET Exam Update 2025: हरियाणा प्रदेश में सीईटी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में एक बार फिर संशोधन करने जा रही है। 
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए जरूरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पॉलिसी में संशोधन करेगी। इसका मुख्य कारण ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए अलग से बनाए जाने  वाले नियम हैं। जो शर्तें भर्ती नियमों में होंगी, उन्हें सीईटी पॉलिसी से हटा दिया जाएगा। इसलिए सीईटी पॉलिसी में संशोधन करना पड़ेगा। 

इसके अलावा पंजाब एवं हरियाणा, हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से जुड़े एक मामले में शॉर्टलिस्ट करने के फॉर्मूले को सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के आधार पर कैटेगरी अनुसार शॉर्टलिस्ट करने के बजाए सबसे पहले अनारक्षित कैटेगरी के लिए निर्धारित संख्या में उम्मीदवारों को कट ऑफ मार्क्स के अनुसार बुलाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब जो 10 गुना शॉर्टलिस्ट करेगा, उसमें से अनारक्षित कैटेगरी में आरक्षित कैटेगरी के भी उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना होगा, जिनके अंक अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार के कट ऑफ मार्क्स जितने होंगे। इसका प्रावधान ग्रुप सी, ग्रुप डी भर्ती नियमों में करना होगा क्योंकि शॉर्टलिस्ट करने का फॉर्मूला नियमों में शामिल है। सीईटी पॉलिसी में तो सिर्फ सीईटी के लिए पंजीकरण और उससे जुड़ी शर्तें शामिल होंगी।

अंतिम चरण में पहुंची सीईटी वन टाइम पंजीकरण की तैयारी

हरियाणा प्रदेश में लाखों युवा जो सीईटी की परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं उनको बता दें कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है।  मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होने वाले विज्ञापन को बारीकी से देख लिया है। जैसे ही इसकी औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी, उसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इसे विज्ञापित कर दिया जाएगा। यह विज्ञापन सिर्फ वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए जारी होगा। इसमें वे शर्तें लिखी होंगी, जिनकी पालना उम्मीदवारों को करनी होगी।

मई महीने के बाद आयोजित की जा सकती है सीईटी परीक्षा

हरियाणा प्रदेश में सीईटी की परीक्षा मई महीने के बाद आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीईटी की  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद  इसमें लगभग 18 दिन का समय पंजीकरण के लिए दिया जाएगा। तीन दिन फीस जमा कराने के लिए दिए जाएंगे। पहले भी ऐसा ही होता है। पंजीकरण के बाद डाटा प्रोसेस होगा और जितने उम्मीदवार सीईटी देने के इच्छुक होंगे, उतनी संख्या में पेपर कराने के लिए पेपर सेट करने वाली एजेंसी को डाटा दिया जाएगा। पेपर पहुंचाने का जिम्मा भी उसी एजेंसी का होगा। सीईटी का आयोजन कौनसी एजेंसी कराएगी, यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वैसे ज्यादा संभावना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बन रही है। हालांकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्कूल शिक्षा बोर्ड का भी विकल्प दिया हुआ है। 

देश में कई प्राइवेट एजेंसियां हैं, जो इस तरह के पेपर कराती हैं। मगर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। एजेंसी ढूंढने का काम पूरा हो चुका है। चूंकि वन टाइम पंजीकरण और पेपर सेट कराने में समय लगेगा इसलिए सीईटी का आयोजन मई के बाद संभव है।