{"vars":{"id": "115716:4925"}}

CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख को का किया ऐलान, ये छात्र दे पाएंगे दो बार एग्जाम

 

CBSE 10th 12th board exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए डेट की घोषणा कर दी है। 17 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है। पहली बार ऐसा होगा कि जब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दिया की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक 2026 में होगी वहीं दूसरी परीक्षा 15 में से 1 जून तक होगी।

 दो राउंड में होगी दसवीं की परीक्षा 

 सीबीएसई दसवीं की परीक्षा इस पर दो राउंड में ली जाएगी। पहले राउंड 17 फरवरी से 9 मार्च तक होगा वहीं दूसरा राउंड 15 में से 1 जून तक आयोजित किया जाएगा। पहली बार बदलाव किया जा रहा है जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी का मौका मिलेगा।

 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा एक सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी जो सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक ली जाएगी।यह शेड्यूल छात्रों के लिए सुविधाजनक होगा और उन्हें समय पर परीक्षा में भाग लेने का अवसर देगा।

 सीबीएसई के द्वारा जी गए जानकारी के अनुसार 45 लाख छात्र साल 2026 बोर्ड परीक्षा को देने वाले हैं। परीक्षा में 204 विभिन्न विषय भी शामिल किए गए हैं। आपको अगर इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी चेक कर सकते हैं।

 सीबीएसई ने कहा है कि यह डेट शीट संभावित है इसे अंतिम रुकता दिया जाएगा जब स्कूल के छात्रों के द्वारा फाइनल लिस्ट जमा कर दी जाएगी। ऐसे में छात्रों को संभावित डेट शीट को देख कर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए उसको लेकर भी सीबीएसई ने पूरी तैयारी कर लिया है। परीक्षा में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी विशेष सीबीएसई के द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी।