{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जल्द आएगा CBSE Board का 10th और 12th कक्षा का परीक्षा परिणाम

जल्द आएगा CBSE Board का 10th और 12th कक्षा का परीक्षा परिणाम
 

 केंद्रीय माध्यमिक ​शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द घो​षित किया जाएगा। इसके लिए उत्तर पु​स्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है। विद्यार्थी सीबीएसई की इन परीक्षाओं का परिणाम cbse.gov.in या results.cbse.nic.in, DigiLocker और Umang App पर भी देख सकेंगे। इन साइटों पर विद्या​र्थियों को अपना रोल नंबर डालकर चेक करना होगा। इसके अलावा आप डिजिलॉकर ऐप के जरिये अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
सीबीएसई बोर्ड के सूत्रों के अनुसार उत्तर पु​स्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बोर्ड जल्द परिणाम घो​षित करने की तैयारी कर रहा है। मई महीने के दूसरे सप्ताह में ही परिणाम घो​षित हो सकता है। सीबीएसई की दसवीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक हुई थी। यह परीक्षा केंद्र भारत में ही नहीं ब​ल्कि विदेशों में भी आयोजित की गई थी। इस साल 42 लाख से अ​धिक विद्या​र्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें से 24.12 लाख दसवीं कक्षा में तथा 17.88 लाख बच्चों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। 


10 से 15 मई के बीच हो सकता है परिणाम घो​षित
पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए इस बार भी लगता है कि सीबीएसई द्वारा अपनी 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 10 से 15 मई के बीच में ही घो​​षित कर दिया जाएगा। अपना परिणाम देखने के लिए बच्चों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करनी होगी। जिस दिन परीक्षा परिणाम घो​षित होगा, उसी दिन पुनर्मूल्यांकन, अंकों के सत्यापन और कंपार्टमेंट परीक्षाओं की ति​थियां भी घो​षित कर दी जाएंगी।