CBSE Board Exam: अब इस साल से CBSE Board में परीक्षा के लिए बच्चों को देनी होगी इतनी फीस, बोर्ड ने किया नया शुल्क लागू
CBSE Board Exam : अगर आप भी 10वीं और 12वीं के छात्र है तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा शुल्क बढ़ने का फैसला लिया है. यह निर्णय CBSE की 25 जून 2025 को हुई 141वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया था.
पिछले कई सालों से परीक्षा की फीस कम थी जिसे अब फीस संरचना को बढ़ाकर ऑपरेटिंग कॉस्ट और मॉडर्न टेक्निकल फीचर्स का खर्च होगा. परीक्षा फीस का ये बदलाव शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगा.
फीस की बढ़ोत्तरी के साथ CBSE Board ने वन नेशन, वन स्टूडेंट ID के तहत APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को भी कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी कर दिया है.
ये 12 डिजिट यूनीक आईडी है, जो स्टूडेंट्स के एकेडमिक प्रोफाइल को डिजिटली इंटीग्रेट करती है. इसका मकसद है कि डेटा मैनेजमेंट, रिकॉर्ड्स की सत्यता और स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर और एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) जैसे प्लेटफॉर्म से सहज रूप से जोड़ने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने थ्योरी विषयों में 6.66% की वृद्धि कर दी है. APAAR ID एक डिजिटल पहचान है. ये APAAR ID कक्षा 9 से 12 के सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है. ये पहल NEP 2020 और Digital India विजन को बढ़ावा देने के लिए है.
स्कूलों को UDISE+ पोर्टल के जरिए सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण (क्लास 9, 11) और उम्मीदवारों की सूची (LoC – क्लास 10, 12) जारी होने से पहले स्टूडेंट्स के पास यह ID मौजूद होनी चाहिए.
- शिक्षा बोर्ड ने प्रति थ्योरी विषय 20 रुपये बढ़ा दिए है. पहले परीक्षा की फीस 300 रुपये होती थी. जिसे बढ़ाकर 320 रुपये कर दी गई है.
- वैसे तो हर बच्चे को 5 विषय लेना जरूरी है. जिसके लिए परीक्षा फीस 1600 रुपये है. इससे पहले परीक्षा फीस 1500 रुपये थी.
- स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल विषय की फीस ₹150 से बढ़ाकर ₹160 कर दी गई है. इसका असर कक्षा 12 के स्टूडेंट्स पर पड़ेगा.