{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खत्म होगा छात्रों का इंतजार, इस दिन जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, देखें अपडेट 

 

 देश के लाखों बच्चे से CBSE बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सीबीएसई (CBSE)  जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है।CBSE 10वीं 12वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। कैंडीडेट्स डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


सीबीएसई रिजल्ट(CBSE Result ) देखने के लिए छात्रों को 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन देगा,जो कि उनके स्कूल के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा।डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन आपको पहले ही कर लेना चाहिए और अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड अपडेट रखें ताकि रिजल्ट जारी होते ही बिना किसी परेशानी के डिजिटल मार्कशीट एक्सेस कर सके।

 जल्द जारी होगा रिजल्ट


 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए बोर्ड के द्वारा बाद अपडेट जारी किया गया है। बोर्ड ने लिखा है कि 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। बोर्ड ने जानकारी दिया है कि रिजल्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और कभी भी नतीजे घोषित किया जा सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर आप रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर चेक कर सकते हैं। इस बार 38 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी हैं।

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है।इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाकर मैसेज टाइप करना हैं।

दसवीं के छात्रों को  CBSE10 और 12वीं के छात्रों को CBSE12 लिखना है और यह मैसेज आपको 773829899 नंबर पर भेजना होगा। कुछ देर के बाद बोर्ड आपको आपके मोबाइल पर रिजल्ट भेज देगा।रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।