BPSC Vacancy : BPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
BPSC Vacancy : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों बर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ये नियुक्तियां बेगूसराय और पटना के आयुर्वेदिक कॉलेजों में की जाएंगी. बता दें कि 88 पदों पर बहाली की जाएगी.
इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. सभी उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 से 8 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति आयुर्वेद चिकित्सा से जुड़े विभिन्न विषयों में की जाएगी. प्रत्येक विषय के अनुसार अलग-अलग पद निर्धारित किए गए हैं.
योग्यता
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में BAMS की डिग्री और संबंधित विषय में MD/MS (Ayurveda) या समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री हो. इसके अलावा उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद या संबंधित राज्य परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए BPSC विस्तृत सूचना शीघ्र ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा.