Bihar Teacher Exam 2025: बिहार में इस दिन होगी STET और TRE-4 की परीक्षा, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
Bihar Teacher Exam 2025 : हर युवा का सपना होता है कि वे शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य बनाएं. बिहार में ज्यादातर लोगों ने शिक्षक के लिए अपना आवेदन दिया है.
हाल ही में बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (टीआरई-4) से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 का आयोजन करेगी.
STET की परीक्षा के लिए आवेदन 8 सितंबर से शुरू होंगे और 16 सितंबर तक चलेंगे. इसके लिए सभी उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते है. STET की परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित करवाई जाएगी.
उसके बाद 1 नवंबर 2025 को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इस परीक्षा को बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आयोजित करेगी.
बिहार टीआरई-4 परीक्षा की घोषणा
बता दें कि STET की परीक्षा के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) टीआरई-4 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. TRE-4 की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी. परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक घोषित किया जाएगा.