{"vars":{"id": "115716:4925"}}

BHC Recruitment 2025: बॉम्बे हाईकोर्ट में मिल रहा है पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम 

 

Bombay High Court Recruitment 2025:  अगर आप किसी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने पर्सनल असिस्टेंट के कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2025 को शुरू हो चुकी है. 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ लॉ डिग्री होल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, उम्मीदवार के पास हाई कोर्ट में 8 से 10 साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए.

इसके साथ ही कैंडिडेट्स का कंप्यूटर टाइपिंग बेसिक कोर्स (GCC-TBC) में 50 शब्द प्रति मिनट या उससे अधिक की गति से अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

सैलरी 

चयन होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपए सैलरी दी जाएगी.  

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, टाइपिंग टेस्ट, आदि प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. 

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.in पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 

- एक नया पेज खुलेगा, वहां अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

- इसके बाद डॉक्यूमेंट को सही साइज और मोड में अपलोड करें.

- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें.