Bank Recruitment 2025: ऑपरेटिव बैंक ने क्लर्क समेत कई पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई
Tamil Nadu Cooperative Bank Recruitment 2025 : अगर आप भी किसी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में तमिलनाडु को ऑपरेटिव संस्थान / जिला केंद्रीय को ऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट(Assistant), सुपरवाइजर(Supervisor), क्लर्क (Clerk) और जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant) के 2513 पदों भर्तियां निकाली है.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के पास एक एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. सभी उम्मीदवार 29 अगस्त, 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.
आपको बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यन प्रक्रिया पूरी होने तक ईमेल और मोबाइल नंबर चालू रखें. उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर, 2025 को आयोजित करवाई जाएगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री (10+2+3 पैटर्न) होना चाहिए. उम्मीदवार के पास कोऑपरेटिव मैनेजमेंट में डिप्लोमा या हाई डिप्लोमा, कॉमर्स, कोऑपरेशन, अकाउंटिंग, बैंकिंग या ऑडिटिंग में डिग्री होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयन में मेरिट और रिजर्वेशन के नियमों को ध्यान में रखा जाएगा.
लिखित परीक्षा: 85% वेटेज
इंटरव्यू: 15% वेटेज
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.drbchn.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर "Assistant in Cooperative Institutions" लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद नया पेज खुलेगा, वहां मांगी गई जानकारी भरें जैसे नाम, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आदि.
- जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करें.
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें.