{"vars":{"id": "115716:4925"}}

APPSC Recruitment : APPSC ने फॉरेस्ट बीट ऑफिसर सहित कई पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी 

 

APPSC Notification 2025 : अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हाल ही में आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने फॉरेस्ट बीट ऑफिसर (FBO) और असिस्टेंट बीट ऑफिसर (ABO) के 691 पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी उम्मीदवार APPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

APPSC में फॉरेस्ट बीट ऑफिसर के लिए कुल 256 पद और असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 435 पदों पर बहाली की जाएगी. आवेदन करने की प्रक्रिया आज से यानी 16 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, मेन्स एग्जाम, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री का होना जरूरी है. 

आयु सीमा 

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन शुल्क

जरनल उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क और 80 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. SC, ST, BC और एक्स-सर्विसमैन को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. 

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं.

- होमपेज पर जाने के बाद APPSC FBO ABO Vacancy लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद फॉर्म को अपने डॉक्यूमेंट के मुताबिक मांगी गई जानकारी भरें.

- मांगे गए सभी सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर बताए गए साइड और फॉर्मेट में अपलोड करें.

- फॉर्म जमा करने के पहले फॉर्म को एक बार पढ़ लें.

- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें. 

- लास्ट में फॉर्म का एक कॉपी का प्रिंट आउट याद से भविष्य के लिए निकाल लें. 

सैलरी 

उम्मीदवार का फॉरेस्ट बीट ऑफिसर में चयन होने के बाद शुरुआती सैलरी 25,200 रुपये से 80,910 रुपये प्रति महीने दी जाएगी. असिस्टेंट बीट ऑफिसर में चयन होने के बाद शुरुआती सैलरी 23120 रुपये से 74,770 रुपये प्रति महीने होगी.