{"vars":{"id": "115716:4925"}}

AFCAT 2 Admit Card 2025 : एयरफोर्स भर्ती के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा 

 

AFCAT 2 Admit Card 2025 : जिन लोगों ने भारतीय वायु सेना में अपना आवेदन दिया था, उन लोगों के एडमिट कार्ड  आ गए है. बता दें कि Indian Air Force आज यानी 7 अगस्त 2025 को AFCAT 2 एडमिट कार्ड 2025 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने जा रही है.

सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in से डाउनलोड  कर सकते है. एयरफोर्स की परीक्षा ग्रुप 'A' गैजेटेड ऑफिसर्स (Flying और Ground Duty - टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ब्रांच) के लिए 23 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.

अगर आपको एडमिट कार्ड ईमेल आईडी और वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो रहा है, तो उन्हें C-DAC, पुणे के AFCAT Query Cell से कॉन्टेक्ट करना होगा. इसके लिए आप इन 020-25503105 या 020-25503106 या ईमेल करें: afcatcell@cdac.in नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. 

परीक्षा के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी हैं

उम्मीदवारों के पास AFCAT 2 2025 का एडमिट कार्ड (प्रिंट किया हुआ), एक वैध पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि में एक पहचान पत्र होना चाहिए. बिना इन डॉक्यूमेंट के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.

ऐसे डाउनलोड करें

- सबसे पहले AFCAT की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं .

- होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

- अपनी लॉगिन डिटेल्स (ईमेल और पासवर्ड) भरें.

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

इस दिन होगी परीक्षा 

एयरफोर्स की परीक्षा 23 अगस्त 2025 (शनिवार) या 24 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है.

परीक्षा से पहले पहचान और डॉक्यूमेंट चेक का काम सुबह 8:00 बजे (Shift-1) और दोपहर 1:00 बजे (Shift-2) शुरू हो जाएगा. इसके बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी.

ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न 

परीक्षा का मीडियम: ऑनलाइन

सवालों का टाइप: ऑब्जेक्टिव

भाषा: केवल अंग्रेजी

विषय:

- जनरल अवेयरनेस

- इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी

- न्यूमेरिकल एबिलिटी

- रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड

- कुल सवाल: 100

- समय: 2 घंटे

- कुल मार्क्स: 300