haryana news:आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के 7 हजार खाली पदों पर होंगी भर्तियां
haryana news:प्रदेश में खाली पड़े आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के खाली पड़े 7005 पदों पर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस समय आंगनबाड़ी के 25962 पदों में से 2549 वर्करों और हेल्परों के 25450 में से 4439 पद खाली पड़े हैं। ऐसे में इनको भर्ती करना जरूरी है।
जिस समय विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था, उस समय कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी ने जिले के अनुसार आंगनबाड़ी वर्करों, सुपरवाइजरों और हेल्परों के पदों के बारे में जानकारी मांगी थी। उन्होंने इनके खाली पड़े पदों की भी जानकारी मांगी थी। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में खाली पड़े इन पदों को जल्द भरा जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के पास आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों के खाली पदों को भरने का प्रस्ताव काफी समय से लंबित है। इनके लिए क्राइटेरिया के कारण अभी तक यह भर्ती अटकी हुई थी। अब सरकार जल्द से जल्द इन पदों को भरना चाहती है।
14750 रुपये का मिल रहा वेतनमान
आंगनबाड़ी वर्करों को इस समय 14 हजार 750 रुपये का वेतनमान मिल रहा है। जिन आंगनबाड़ी वर्कर को दस वर्ष से कम का अनुभव हो उनको 13 हजार 250 रुपये का वेतनमान मिलता है। वहीं आंगनबाड़ी हेल्परों को 7 हजार 900 रुपये का वेतन मिलता है।
नए डॉक्टर भी करेंगे ज्वाइन
पिछले दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में 777 चिकित्सकों को भर्ती किया गया था। इनमें से 531 चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया था। जिन चिकित्सकों ने ज्वाइन नहीं किया, अब उनके स्थान पर वेटिंग सूची में रहने वाले चिकित्सकों को भर्ती किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि अब तक राज्य में 200 चिकित्सकों की बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।