वायरल फीवर का कहर, चार दिन में 5 हजार से ज्यादा मरीज, अस्पताल में भीड़
Dhaar News: धार जिले में मौसम में अचानक बदलाव के चलते वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चार दिनों में जिला अस्पताल में 5 हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं। इस बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं और मरीजों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है।
अस्पताल में दो साल पहले क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया था ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके, लेकिन यह अब तक चालू नहीं हो सका। इसके कारण मरीज बिना किसी सिस्टम के इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल के पास पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है, जो इतनी भीड़ को संभाल सके।
मौसम में अचानक आई बदलाव की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। एक सप्ताह तक लगातार बारिश के बाद तेज धूप पड़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ा है। पहले सामान्य ओपीडी में रोजाना 700 से 800 मरीज आते थे, लेकिन अब संख्या 1100 से अधिक हो गई है।
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। 300 बेड वाले अस्पताल में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस समय पानी दूषित रहता है और इसमें बैक्टीरिया होते हैं। इसलिए लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है। बाहर का भोजन भी लेने से बचना चाहिए।
जिला अस्पताल के मेडिसिन एमडी ने बताया कि वायरल फीवर के लक्षण में कमजोरी, जोड़ो में दर्द और बुखार शामिल हैं। इस बार के संक्रमण में लोग सात दिन में पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी हल्का लक्षण महसूस करे, तो तुरंत अस्पताल जाकर सलाह ले।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को भोपाल से स्थापित किया गया था, लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया गया है। मशीनें और एलईडी सिस्टम धूल खा रहे हैं। लोगों और प्रशासन दोनों की सावधानी के बिना इस वायरल फीवर के प्रकोप को नियंत्रित करना मुश्किल है।