इस साल 11 जुलाई से शुरू होगा सावन, पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा
Dhaar News: सावन मास इस वर्ष 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार के दिन व्रत रखते हैं और पूजन करते हैं। इस बार सावन में चार सोमवार आएंगे—पहला सोमवार 14 जुलाई को, फिर 21, 28 जुलाई और अंतिम सोमवार 4 अगस्त को रहेगा। पूरे माह शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देगी।
मालवा क्षेत्र की धार्मिक नगरी कोटेश्वर धाम को शिव का साक्षात वास माना जाता है। पहाड़ियों की तलहटी में स्थित गुफा में द्विलिंगेश्वर शिवलिंग स्थापित है, जो पश्चिममुखी है। यहां का वातावरण सावन में पूरी तरह भक्तिमय हो जाता है। इस मंदिर को महाभारत कालीन माना जाता है और यहां अनेक धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं।
सावन के दौरान यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। भक्त दूर-दूर से जल चढ़ाने आते हैं और यहां से जल लेकर अन्य शिवालयों में भी जाते हैं। कोटेश्वर तीर्थ पर प्रतिदिन विशेष श्रृंगार और पूजन होता है।यहां संत सुकाल भारती की समाधि, गंगाकुंड, धर्मेश्वर महादेव, ओंकारेश्वर महादेव और हिंगलाज माता मंदिर स्थित हैं। गंगाकुंड का जल गोमुख से गिरता है और इसे पवित्र माना जाता है। परिसर में तीन कुंड हैं। एक जलाभिषेक के लिए और दो स्नान के लिए, जो पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग हैं। सावन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर विशेष व्यवस्थाएं की जाती हैं, ताकि सभी भक्त आसानी से दर्शन कर सकें।