Dhaar news: सुबह नपा टीम ने हटाई दुकानें, दोपहर में दोबारा संचालन किया, शाम को एसडीएम ने फिर हटाया
Dhaar news: शहर में 5 मई को आए आंधी तूफान में कई पेड़ धराशायी हो गए थे। इस घटना के बाद शुक्रवार को प्रशासन का एक्शन देखने को मिला है। सुबह आदर्श सड़क के फुटपाथ पर सब्जी की अस्थाई दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। करीब 30 से 40 दुकानों को हटाया गया। दुकान हटाने के कुछ समय बाद लोगों ने पुनः दुकान का संचालन शुरू कर दिया। शाम 7 बजे एसडीएम रोशनी पाटीदार व सीएसपी रविंद्र वास्कले नपा टीम के साथ पहुंचे और सख्ती से दुकान संचालकों को हटाया।
वहीं कहा गया कि मंडी में दुकान का संचालन करें। अगर यहां दुकान का संचालन करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी। आदर्श सड़क पर सब्जी वाले अपनी दुकानें लगा रहे हैं। ऐसे में यहां पूरे दिन लोग रांग साइड आकर लोग खरीदी कर रहे हैं। कई बार यहां सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है। इसमें पूर्व में नपा द्वारा कार्रवाई की गई थी।
लेकिन कार्रवाई के चंद मिनट बाद दोबारा दुकानों का संचालन शुरू हो जाता है। 5 मई को रात में आए आंधी तूफान में टीवीएस चौराहे पर पेड़ धराशायी हुए थे। इसमें एक गुमटी संचालक के दुकान बंद करने के पांच मिनट बाद उसकी गुमटी पर पेड़ गिर गया था। पेड़ गिरने से किसी तरह की जनहानि नहीं हो इसी को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हुई।
सब्जी मंडी में दुकान लगाने की दी सलाह
नपा की टीम द्वारा गुरुवार को आदर्श सड़क से दुकानें हटाने के लिए अनाउंसमेंट किया था। इसमें शुक्रवार सुबह आदर्श सड़क पर निकली। दुकानों पर लगी पन्त्री को हटाया गया। वहीं दुकानदारों को कहा गया कि आप सब्जी मंडी में अपनी दुकान का संचालन करें। कुछ लोगों ने नपा की टीम से बहस की लेकिन नपा ने सख्ती से कार्रवाई को अंजाम दिया। कुछ दुकानों का सामान ज्यादा होने से उन्हें एक दिन का समय दिया है। इसमें अगर फुटपाथ से दुकानें खाली नहीं की तो सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।